पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को बताया कि सलीमा इम्तियाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में नामित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं। पैनल में सलीमा के नामांकन का मतलब है कि अब वह महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी की महिला प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग करने की पात्र हैं

सलीमा ने कहा-  यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं। यह क्षण क्रिकेट में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव और उस विकास को बढ़ावा देने के लिए पीसीबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सलीमा की बेटी कैनात ने पाकिस्तान के लिए 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें 19 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 21 टी20 शामिल हैं। 

सलीमा पहली बार अंपायरिंग करती हुईं सोमवार से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली टी20 सीरीज में दिखेंगी। उनके साथ पीसीबी अंतरराष्ट्रीय पैनल ऑफ अंपायर के फैसल अफरीदी होंगे और नासिर हुसैन टीवी अंपायर होंगे। हुमैरा फराह चौथे अंपायर के रूप में काम करेंगी और पीसीबी अंतरराष्ट्रीय पैनल ऑफ मैच रेफरी के मोहम्मद जावेद मलिक मैच रेफरी के रूप में सीरीज की देखरेख करेंगे।