पूर्व भारतीय (Indian Cricket Team) क्रिकेटर सुरेश रैना के कोच सतपाल कृष्णन (Satpal Krishnan Coach) का रविवार को निधन हो गया। वह बीमार थे और वेंटिलेटर पर थे। सोमवार को कोच ने अंतिम सांस ली। रैना ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुरेश रैना ने अपने कोच को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. रैना ने लिखा – अपने कोच Krishnan Sir के निधन की खबर से दुखी हूं। मेरी सफलताओं, कड़ी मेहनत के पीछे वो थे। उन्होंने मुझे जो भी कुछ सिखाया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता, वो हमेशा मेरी यादों और प्रार्थनाओं में रहेंगे। उनके परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।
सुरेश रैना के कोच सतपाल कृष्णन की हालत पिछले कुछ समय से खराब थी, वह वेंटिलेटर पर थे। उनको काफी ज्यादा इंजेक्शन देने पड़ रहे थे, जिस कारण काफी ज्यादा पैसा उनके इलाज में खर्च हो रहा था। परिवार अधिक खर्चे को उठाने में असमर्थ था, जिसके बाद रैना ने उनकी आर्थिक मदद की थी। हालांकि सतपाल की हालत में सुधार नहीं आया और सोमवार को उनका निधन हो गया।