टी20 वर्ल्ड कप 2026 के करीब आने के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम की भागीदारी पर सस्पेंस बरकरार है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच सुरक्षा और आयोजन स्थल को लेकर जारी मतभेद ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।
21 जनवरी को BCB ICC को अपना अंतिम फैसला सौंपेगा कि टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं। इस बीच बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्हें टीम की भागीदारी को लेकर पूरी जानकारी नहीं है। बीपीएल मैच के बाद 20 जनवरी को उनसे सवाल पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उपलब्ध पिच पर्याप्त हैं। इस पर लिटन ने कहा,
"क्या आपको पक्का यकीन है कि हम वर्ल्ड कप खेलेंगे? मुझे खुद नहीं पता। इस समय पूरा बांग्लादेश अनिश्चित है। मेरे लिए सुरक्षित नहीं है कि मैं कोई जवाब दूँ।"
BCB ने सुरक्षा चिंताओं के आधार पर अपने मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध ICC को किया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है।
सरकारी और अन्य अधिकारियों का रुख
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ किया कि किसी भी हालत में राष्ट्रीय टीम भारत में नहीं जाएगी। उन्होंने कहा,
"अगर ICC भारतीय बोर्ड के दबाव में आकर अनावश्यक शर्तें लगाने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूर्व में पाकिस्तान ने भी इसी तरह की स्थिति में भारत में खेलने से इंकार किया था और ICC ने मैच का स्थान बदल दिया था।
PCB का समर्थन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी BCB के फैसले का खुलकर समर्थन किया है। ESPNcricinfo के अनुसार, ICC को भेजे गए पत्र में PCB ने बांग्लादेश के रुख का समर्थन करते हुए क्षेत्रीय राजनीतिक अस्थिरता का हवाला दिया।
यदि BCB भारत में खेलने से इंकार करता है, तो स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है। इस बीच टीम और बोर्ड के बीच चर्चा जारी है, और आगामी 21 जनवरी को BCB का अंतिम फैसला आने वाला है।