सिलहट। भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को यहां मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। भारत के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तान स्मृति ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। युवा सनसनी शेफाली ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 44 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन की पारी खेली। इसी के साथ 18 वर्षीय शेफाली टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गयीं। स्मृति ने शेफाली का साथ देते हुए 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की और मध्य ओवरों में खराब बल्लेबाजी के बावजूद भारत ने इस साझेदारी की बदौलत बंगलादेश के सामने 160 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
बंगलादेश के सलामी बल्लेबाजों ने इसके जवाब में 45 रन की साझेदारी की, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कम होने के कारण टीम पर दबाव बना और पहले तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बंगलादेशी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। वहीं महिला एशिया कप में यह पांच मैचों में भारत की चौथी जीत है और आठ अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत को एकमात्र हार पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।