श्रीगंगानगर: पाकिस्तान से आए गुब्बारे में लिखा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश

अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 3 एनडी के चक 5 एनडी के एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सीआईडी, पुलिस और बीएसएफ को दी गई। जानकारी के अनुसार चक पांच एचडी में आशुराम पुत्र लादूराम के खेत में एक पाकिस्तानी गुब्बारा गिरा हुआ था। गुब्बारा देखने के बाद डूंगरराम और जगदीश नायक ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ और सीआईडी की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ
अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई कमलजीत सिंह ने बताया कि इस गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे का निशान व उर्दू भाषा में “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं” लिखा हुआ है। हालांकि इस गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गुब्बारे की जांच के लिए गुब्बारा बीएसएफ के सुपुर्द किया गया है। आज जांच के दौरान अनूपगढ़ पुलिस के एएसआई कमलजीत सिंह, सीआईडी के वेद प्रकाश, बीएसएफ के जी ब्रांच इंस्पेक्टर अनिलराज सैनी मौके पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि पहले भी भारत-पाक सीमा पर इस तरह के गुब्बारे मिलते रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों ने अपील की है कि अगर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here