ihar: बिहार के पटना से एक दिल को दहला देने वाली घटना घटी है.दोपहर के समय गंगा नदी में नाव में विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए,फिलहाल घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.हादसा शनिवार की दोपहर के वक्त हुआ जब नाव पर खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक सिलेंडर फट गया.घायलों को पास के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब नाव पर लगभग 20 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है.