कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के 60 आशा कार्यकर्ता अचानक डीएम ऑफिस पहुंच गईं। उनकी शिकायत थी कि स्वास्थ्य विभाग के लिए 56 प्रकार के कामों में दिन-रात एक किए रहती हैं। उसका पैसा समय से तो भुगतान होता नहीं, कुछ दिनों बाद एकमुश्त राशि जब आती है तो ब्लॉक के अस्पताल के चंदन कुमार द्वारा भुगतान के बदले आए हुए पैसे का आधा रकम ही मांग लिया जा रहा है। इससे परेशान होकर हम लोग डीएम ऑफिस आए हैं।
जानकारी देते हुए आशा कार्यकर्ता कंचन कुमारी और शांति देवी बताती हैं कि रामपुर प्रखंड के सरकारी अस्पताल में ना तो प्रभारी हैं और ना ही बीसीएम। हमलोगों से 56 प्रकार का काम कराते हैं, लेकिन भुगतान 25 प्रकार के कामों का ही किया जा रहा है। उस राशि का भुगतान करने के लिए भी आधा रकम मांगा जा रहा है।
मामले में कैमूर की सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसे मामले पहले नहीं आए। आपके द्वारा बताया जा रहा है तो जांच कराऊंगी। एक हफ्ते के अंदर उसका रिपोर्ट आएगा। रिपोर्ट में अगर गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई होगी।