बिहार: नालंदा में धारा 144 के बीच शक्तिशाली धमाका, बम या पटाखा होने की जांच जारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा फिर खबर में है। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित पहाड़पुरा मोहल्ले में विस्फोट से दो लोगों के ज़ख्मी होने की जानकारी सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ, सदर डीएसपी, और एसडीएम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बम बनाने के दौरान यह विस्फोट हुआ है, हालांकि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि आवाज की सूचना पर पहुंची जांच टीम को विस्फोट जैसा कुछ लगा नहीं। फॉरेंसिंक टीम जांच कर रही है, उसकी पुष्टि के बाद ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी।

एहतियातन भीड़ हटाई, तनाव की आशंका नहीं
बिहारशरीफ में करीब 22 दिनों से धारा लागू है। अभी पुलिस-प्रशासन ने यह नहीं बताया है कि यह कोई शक्तिशाली बम था या ताकतवर पटाखा। जिला प्रशासन ने लोगों को अफवाह फैलाने से बचने के लिए कहा है। प्रशासन ने ईद पर जुटी भीड़ एहतियातन खाली करा दी, लेकिन यह भी स्पष्ट कहा जा रहा है कि आवाज एक मकान से आई थी। आवाज वाली जगह पर फॉरेंसिंक टीम जांच कर रही है।

31 मार्च से अशांत है बिहारशरीफ का एक बड़ा हिस्सा
31 मार्च को नालंदा में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी। दोनों ओर से पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई थी। हालात इतने बिगड़ गए थे कि इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा गया है। पहाड़पुर के पास दो पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से 30-40 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में दो पक्षों के एक-एक को गोली लगी, जिसमें 17 साल के गुलशन की मौत हो गई थी। उपद्रव शांत नहीं हुआ, हालांकि प्रशासन ने कर्फ्यू हटाते हुए तनाव पर काबू पाने के लिए धारा 144 को लागू रखा।

भट्ठी भी गए थे, शांति के बाद मुख्यमंत्री ने दूसरी बैठक भी की
बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी भी वहां गए और लोगों से शांति बरतने की अपील की थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक कार्यक्रम के सिलसिले में गृह जिला नालंदा पहुंचे और अफसरों से बाकी कामकाज के अलावा इस मामले पर भी बात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here