शेखपुरा। शेखपुरा के बेलछी गांव में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे पर जानलेवा हमला  हुआ है। वह अपने पैतृक घर बेलछी में सुबह की मॉर्निंग वाक से लौट कर अपने मित्र अजय पांडे के घर के पास बैठे थे, तभी पीछे से आए बदमाश ने उन्हें निशाना बनाकर पिस्तौल से गोली चला दी,जिसमें पांडे बाल-बाल बचे।

इससे पहले भी बदमाश ने गांव में पांडे के साथ गाली-गलौज की थी। सूचना के बाद अरियरी थाना की पुलिस गांव पर आकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभात पांडे को सुरक्षित अपने साथ अरियरी थाना ले गई। इस घटना के बाद बेलछी गांव में दहशत है।