लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग की दो सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ने अहम चुनावी रणनीति बनाई है।इसी रणनीति के तहत पीएम नरेंद्र मोदी आमाबाल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

कांग्रेस को मंहगाई समझ नहीं आई- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है इसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब का कल्याण है। कांग्रेस ने गरीब की परेशानी समझी ही नही। कांग्रेस को मंहगाई समझ नहीं आई। कच्ची छत के नीचे रहने की तकलीफ मुझे पता है। घर में राशन न हो तो माँ पर क्या बीतती है मुझे पता है।

पिछले दस सालों में देश ने प्रगति की है- पीएम

पीएम मोदी ने माँ दंतेश्वरी की जय के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बलीराम कश्यप हमेशा जागरूक रहे हैं। बस्तर ने मुझे और भाजपा को हमेशा आशीर्वाद दिया। मैं आपके बीच आया हूं पिछले दस साल में देश ने प्रगति की है मैं आपका आभार व्यक्त करने आया हूँ।

जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा- पीएम

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गरीबी का मतलब ही नहीं पता। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।   

पीएम मोदी जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के आमाबाल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।   

सभी वादे पूरे किये जाएंगे- सीएम

सीएम साय ने कहा कि हम सभी वादे पूरे करने की दिशा में काम कर रहे हैं। कुछ वादे पूरे किये जा चुके हैं जो वादे बाकी हैं उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा। 

सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने भारत माता की जय से अपने संबोधन की शुरुआत की है। सीएम साय के बाद पीएम मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे।  सीएम ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े नेता हमारे पीएम हम सबके बीच पधारे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के पद पर बैठाने वाले पीएम मोदी आज  हमारे बीच आए हैं ये हमारे लिए सौभााग्य की बात है।

बस्तर से छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद

पीएम मोदी बस्तर से छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष जनसभा को कर रहे हैं संबोधित

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, कुछ की देर में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील करेंगे।    

मंच पर मौजूद पीएम मोदी

छोटे आमाबाल में जनसभा स्थल पर पीएम मोदी पहुंचे चुके हैं। थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

अरुण साव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

थोड़ी देर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे अभी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।