दिल्ली के छतरपुर के सरकारी स्कूल में पेपर स्प्रे लीक होने के कारण बुधवार को 10 से अधिक छात्राएं बेहोश हो गईं। सभी को सफदरजंग अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया। शुरू में अफवाह उड़ी थी कि स्कूल में गैस रिसाव हुआ है। हालांकि इस पर दिल्ली सरकार ने गैस रिसाव की घटना को गलत बताते हुए बताया कि मिर्च स्प्रे के लीक होने से छात्राएं प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता छात्राएं छठीं, सातवीं और आठवीं की हैं। लड़कियों को पेपर स्प्रे होने से घबराहट हो रही थी। सभी छात्राएं डॉक्टरों की निगरानी में हैं।सरकार ने इस घटना पर जवाब देते हुए कहा कि एक शिक्षिका अपने बैग में पेपर स्प्रे की कैन ले जा रही थी जो गलती से लीक हो गई थी। सभी प्रभावित छात्राओं को तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया था। सरकार पीड़ित छात्राओं के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी कर रही है।