दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा प्राप्त फंड वाले कॉलेज अहम भूमिका निभा रहे हैं। बीते 8 साल में सरकार ने इन कॉलेजों के फंड को बढ़ाया है। 

https://twitter.com/ANI/status/1674002965357797376?s=20

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि साल 2023-24 में यह 400 करोड़ रुपये है। ये कॉलेज बीते कई सालों से कई तरह की समस्याओं से जुझ रहे हैं। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि शिक्षक और छात्र वित्त कुप्रबंधन की समस्या से नहीं गुजरेंगे। दिल्ली सरकार दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन 12 कॉलेजों के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड रिलीज कर रही है।