दिल्ली। दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद से जुड़ी एक कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है। जांच में पता चला है कि शराब हरियाणा से लायी गई थी और इसे दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में इस्तेमाल करने के इरादे से लाया गया था। कार में कुल 108 बोतलें रॉयल स्टैग व्हिस्की की मिलीं।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 25 नवंबर को दोपहर के समय पुल प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के मेन एम.बी. रोड, ओखला मोड़ के पास की गई। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने की कोशिश में लगा। कुछ दूरी पर पीछा करने के बाद वाहन को पकड़ा गया और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।

कार चालक की पहचान साहिल गौतम के रूप में हुई है, जो वार्ड संख्या 163 से एमसीडी उपचुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार अनुज शर्मा के साले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई कार आम आदमी पार्टी की मौजूदा वार्ड पार्षद ज्योति कोहली के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि मामले में आचार संहिता का उल्लंघन और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब की खेप कहां से और किस उद्देश्य से लाई गई, इसकी जांच अभी जारी है।

आप पार्टी के पार्षद ज्योति कोहली देवली से पूर्व विधायक प्रकाश जरवाल की पत्नी हैं। इस मामले को लेकर भाजपा ने आप से स्पष्टीकरण की मांग की है और कहा है कि अनुज शर्मा और पार्षद ज्योति कोहली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।