पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कार्बन फुटप्रिंट पर जोर दिया। साथ ही दिल्ली में और भी इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए कहा है। पीएम ने सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी। 

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से 1,200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। ये कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के व्यापक प्रयासों के तहत काम है। उन्होंने छतों पर सौर पैनल लगाने के कार्यक्रम को इस दिशा में एक और पहल बताया है।

इस दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन और बसें शुरू की गई हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 1,200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में चल रही हैं। इसके अलावा आने वाले समय में और भी बसें शुरू की जाएंगी।

पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह अहम टिप्पणी की। जहां इस दौरान पीएम के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य माननीय लोगों ने देश के स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा कि सुभाष चंद्र बोस का कौन सा नारा सबसे ज्यादा प्रेरित करता है। तो छात्रों ने जवाब देते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा।