नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए उत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रविवार को रेलवे ने दिल्ली से महाकुंभ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें से तीन ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से और एक ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी. शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कुल 18 लोगों की मौत हो गई थी.
यह हादसा महाकुंभ मेले के लिए यात्रियों की अचानक उमड़ी भीड़ के कारण हुआ. जहां रेलवे का प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो गया. वहीं, महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. महाकुंभ के लिए चलाई गई 4 स्पेशल ट्रेनों में से तीन लखनऊ होकर जाएंगी जबकि एक कानपुर होकर जाएगी.
दिल्ली से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की सूची
- ट्रेन संख्या-04420 नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली जंक्शन-फाफामऊ जंक्शन 19:00 बजे
- ट्रेन संख्या-04422 नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ जंक्शन 21:00 बजे
- ट्रेन संख्या-04424 आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन वाया गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ 20:00 बजे
- ट्रेन संख्या-04418 नई दिल्ली-गाजियाबाद-चिपयाना बुजुर्ग-कानपुर-लखनऊ-फापजामऊ-वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र जं.-दरभंगा 15:00 बजे
रेलवे की शुरुआती जांच रिपोर्ट में क्या?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ की घटना को लेकर रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया. इस बीच हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमें रेलवे ने माना कि प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा हुई थी. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के लिए अचानक भारी भीड़ जमा हो गई.
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली थी. महाकुंभ जाने के लिए यात्री प्लेटफॉर्मपर इंतजार कर रहे थे. गाड़ी आने में अभी कुछ देरी थी. इसी बीच प्लेटफॉर्म 12 पर स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई. इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14 से यात्री प्लेटफॉर्म 12 की तरफ जाने लगे. इससे सीढ़ियों पर भगदड़ मची और दर्दनाक हादसा हुआ.