दिल्ली मेट्रो यूं तो लोगों की सुविधाओं के लिए बनाई गई थी, जिससे लोग सही समय पर अपने घर पहुंच जाए…सरकार का ये प्लान कामयाब भी हुई लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता ये साधन अब लोगों के बीच क्लेश का अड्डा बन चुका है और इससे जुड़े कई किस्से आए दिन लोगों के बीच चर्चा में आ रहे हैं. जिसको लेकर एक रेडिट यूजर ने बताया कि मेट्रो में सफर के मेरी आंखों के सामने लड़ाई शुरू हो गई और इसने एक भंयकर क्लेश का रुप ले लिया.
एक रेडिट यूजर ने इस मुद्दे को लेकर एक पोस्ट किया और बताया कि मेरी आंखों के सामने अचानक से क्लेश होना शुरू हो गया. जिसमें लड़की, लड़के पर घूरने का इल्जाम लगाती है और उसे उल्टा-सीधा बोलने लगती है. हालांकि क्लेश के अंत में वो कुछ ऐसा बोल जाती है. जिससे वहां मौजूद लोगों के हंसी छूट जाती है और ये किस्सा लोगों के बीच आते ही छा जाता है.
यहां देखिए पोस्ट
r/delhi के पेज पर @Dr_Molotov3k ने लिखा कि अब दिल्ली मेट्रो में क्लेश का लेवल एकदम पीक पर है. यूजर ने लिखा कि मैं अपने काम से मेट्रो में सफर कर रहा है, इस दौरान मैंने एक लड़के और लड़की के बीच मजेदार बातचीत सुनी. जिसमें एक लड़की ने कहा कि लड़की एक बंदे को उसे घूरते हुए नोटिस करती है और कहती है कि क्या देख रहा है, लड़की नहीं देखी क्या, कब से घूर रहा है? इसके जवाब में लड़का कहता है कि अरे मैं इधर-उधर देख रहा था, सिर्फ आपको नहीं देख रहा हूं.
लड़के की बात सुनकर लड़की पलटवार करती है कि झूठ मत बोल, तुम सिर्फ मुझे देख रहे हो, अपनी मां बहन को देखो घर जाकर. जिस पर लड़का कहता है कि तुम इतनी सुंदर भी नहीं हो कि मैं सिर्फ तुम्हें देखूं…इस प्वाइंट पर लड़की भड़क जाती है और गाली देते हुए कहती है कि हां, हूर की परी और अप्सरा हूं… क्या कर लेगा?इसके जवाब में शख्स कहता है कि अगर अप्सरा हो तो स्वर्ग चली जाओ और इंद्रदेव के पास डांस करो. ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं.