आखिरकार कार वो दिन आ गया जिसका न सिर्फ दिल्ली वासियों को बल्कि पूरे देश के लोगों को इंतजार था. लंबे इंतज़ार के बाद दिल्ली को उसका नया मुख्यमंत्री मिल गया. पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सदन का नेता चुना गया. जिसके बाद अब वो दिल्ली की कमान संभालेंगी.

शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी के बाद गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही है. इसके साथ ही वो वर्तमान में बीजेपी शासित राज्यों में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री होंगी. इसके किस्मत ही कहेंगे कि रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनीं और उन्हें दिल्ली का सीएम बना दिया गया.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की मुलाकात

बुधवार शाम रेखा गुप्ता ने बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. उराज्यपाल ने उन्हें सीएम चुने जाने पर बधाई दी और उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

दिल्ली में 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा’

मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बीजेपी नेताओं और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी और दिल्ली के बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देना चाहती हैं जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और ये मौका दिया. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बीजेपी की हर प्रतिबद्धता को पूरा करना उनके जीवन का अंतिम लक्ष्य है.

रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए गए थे. नतीजे आने के 11 दिन के बाद बुधवार को बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है. गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और एनडीए के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1892262244022702231?t=8n4Y1efwnC_XbWJT8VQXmg&s=19