आप जनता के हित के जरूरी मुद्दों के साथ… गांधी नगर रोड शो में बोले सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया. गांधी नगर सीट से आम आदमी प्रत्याशी दीपू चौधरी चुनावी मैदान में हैं. रोडशो के दौरान सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग आम आदमी पार्टी के समर्थन में सामने आए हैं. गांधी नगर की जनता ने हमेशा विकास और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन किया है.

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में अपने सकारात्मक एजेंडे के साथ मैदान में उतरी है. पार्टी ने जनता के साथ किए गए वादों को प्राथमिकता दी है और हर स्तर पर ईमानदार शासन की मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि आज इस रोडशो में उमड़ी भीड़ यह साफ संकेत देती है कि जब 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

राघव चड्ढा ने अपील की है कि जनता केवल मुद्दों के आधार पर वोट करें. यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और गांधी नगर का प्यार हमेशा अरविंद केजरीवाल के साथ रहा है. उन्होंने महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा- “इस बार महिलाओं की जिम्मेदारी ज्यादा है. अपने भाई अरविंद केजरीवाल को फिर से जीत दिलाएं, जिससे हर महीने 2100 रुपये मिलें और दिल्ली को बेहतर बनाया जा सके.

सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो बदलाव आए हैं, वे अनुकरणीय हैं. उन्होंने कहा कि गांधी नगर की जनता ने हमेशा विकास और ईमानदारी की राजनीति को समर्थन दिया है और इस बार भी वही इतिहास दोहराया जाएगा.

उन्होंने कहा, आप सरकार के शिक्षा मॉडल को दिल्ली की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया. उन्होंने कहा, “हमने सरकारी स्कूलों का स्तर इतना ऊंचा किया है कि आज प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं. यही नहीं, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रही है.”

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि वे आगामी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं और दिल्ली में विकास की राजनीति को मजबूती प्रदान करें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here