आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशी सरीता सिंह के समर्थन एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. रैली की शुरुआत में सांसद राघव चड्ढा ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. दो मिनट का मौन रखा. उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करें. उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करें.
चुनाव नहीं बदलाव की बयार
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इस बार का चुनाव रोहतास नगर की जनता के लिए सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि एक ऐतिहासिक बदलाव लाने का मौका है. उन्होंने सभा में उपस्थित जनता से अपील की कि वे यह तय करें कि पिछले पांच सालों में विकास के मामले में कौन सा प्रतिनिधि उनके हित में खड़ा रहा. चुनाव में अपना फैसला सोच-समझकर लें.
केजरीवाल सरकार बनाम अन्य सरकारें
राघव चड्ढा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि जब अरविंद केजरीवाल की सरकार होती है और विधायक भी आम आदमी पार्टी से होता है, तो विकास की रफ्तार 500 गुना तेज हो जाती है. उन्होंने कहा कि जनता को खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तो कितना काम हुआ और जब अन्य पार्टी का विधायक आया, तो विकास की रफ्तार क्यों थम गई?
मुफ्तखोरी नहीं, जनकल्याण की नीति है
जीएसटी पर हमला बोलते हुए सांसद राघव चड्ढा बोले- अगर आप साल के 100 रुपये कमाते हैं, तो आप केंद्र सरकार को 50 से 60 रुपये कई टैक्सों तौर पर दे देते हैं. लेकिन बदले में केंद्र सरकार जनता को क्या देती है? कुछ नहीं देती. ये सरकार का दायित्व बनता है, जो टैक्स आप सरकार के खाते में जमा कराते हो, तो बदले में आपको सुविधाएं दें. उन्होंने सवाल किया, “अगर अरविंद केजरीवाल सरकार में नहीं आते, तो क्या दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, अच्छी शिक्षा और अन्य योजनाओं का लाभ मिलता?”
दिल्ली की जनता 25,000 रुपये बचाएं
राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की योजनाओं से हर परिवार को हर महीने कम से कम 25,000 रुपये की बचत होती है. उन्होंने कहा, “झाड़ू का बटन दबाइए और हर महीने 25,000 रुपये बचाइए. जो भी इस राशि की बचत करना चाहता है, उसे आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए.