नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमारे पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि केजरीवाल जान बुझकर कुछ विधानसभाओं में अपने कार्यकर्ताओं के घर में बड़ी संख्या में ऐसे वोट बनवा रहे हैं जो लोग दिल्ली में नहीं रहते हैं। लेकिन वो अचानक वोट वाले दिन वोट डालने आएंगे।

इसी को लेकर आज हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है और समय मिलते ही शिकायत करने जाएंगे।

उधर, आप ने भाजपा नेताओं पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पार्टी नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की, जिसमें यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बांटने के लिए भाजपा नेताओं को ऊपर से 10-10 हजार रुपये मिले थे। लेकिन उसमें भी 9-9 हजार रुपये अपनी जेब में रखते हुए पार्टी नेताओं ने मतदाताओं को सिर्फ एक-एक हजार या 1100 रुपये दिए।