विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री के नाम का एलान होते ही आप की बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर निशाना साधा है। स्वाति ने कहा कि उनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। इसके लिए उनके माता-पिता ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई थी। इसका जवाब देते हुए आप ने कहा कि स्वाति भाजपा की तरफ से लिखी गई स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। उनको इस्तीफा देकर भाजपा से राज्यसभा चले जाना चाहिए।
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने आतंकी को बचाने के लिए राष्ट्रपति के पास दया याचिकाएं लगाई थीं। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। आतिशी को डमी सीएम बताते हुए स्वाति ने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मसला है। दिल्ली का अब ईश्वर ही बचाए।
आप का जवाब, राज्य सभा से इस्तीफा दें स्वाति
स्वाति मालीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है। आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि अगर स्वाति मालीवाल को लिहाज है कि उनको राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। आप ने उनको टिकट देकर राज्यसभा में भेजा, लेकिन वह प्रतिक्रिया या बयान देने के लिए भाजपा से स्क्रिप्ट लेती हैं। यदि स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में रहने का इतना ही शौक है तो स्वाति को इस्तीफा देकर भाजपा से राज्यसभा का टिकट ले लेना चाहिए। वहीं, विधायक मदन लाल ने कहा कि स्वाति भाजपा की भाषा बोल रही हैं। उनके पास जब 14 मंत्रालय थे उस समय किसी को भी कोई दिक्कत नहीं थी। मुख्यमंत्री ने उन पर विश्वास जताया और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।