दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस का गुरुवार को भी विशेष अभियान चला। सीलमपुर इलाके में रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चला। पुलिस की एक टीम ,सीलमपुर इलाके में पहुंचे और लोगों के कागजों की जांच की। एलली ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था और कहा था कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Home राज्य दिल्ली-एनसीआर अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या के खिलाफ एक्शन, सीलमपुर इलाके पुलिस का जांच अभियान