सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. यह मुलाकात राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए बयानों को लेकर हुई. इस बैठक में देश भर की सिख संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल थे. बैठक में
पटना साहिब कमेटी, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी, नांदेड़ साहिब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सिख संस्थाओं की मौजूदगी थी.
मुलाकात के दौरान सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को एक ज्ञापन सौंपा. सिखों को लेकर राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मामले में जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया.
राहुल गांधी के बयान से सिख समुदाय खासा नाराज
सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट एवं मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान होने वाली असुविधा के मुद्दे को भी उठाया. राहुल गांधी के सिख समुदाय के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद सिख समुदाय काफी नाराज है. कल यानी शुक्रवार को सिख समुदाय ने कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया था और राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की है. कई जगहों पर उनका पुतला भी फूंका गया.
अमेरिका में सिख समुदाय के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज की है. बनारस में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में मेरी लड़ाई इस बात की है कि वहां सिख को पगड़ी और कड़ा पहनने की अनुमति दी जाए, उसे गुरुद्वारा जाने की अनुमति दी जाए.
राहुल अपना बयान वापस लें- मनजिंदर सिंह सिरसा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को लेकर आज देशभर के सभी सिख संगठन और कई सिख समितियों ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. राहुल गांधी अपना बयान वापस लें, ये सिख प्रतिनिधिमंडल की मांग है.