दिल्ली में बढ़े प्रदूषण की वजह से खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने से विमानों के उड़ान पर इसका सीधा असर पड़ा है। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा और कई उड़ानों में देरी हुई।

एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने यात्रियों को एक्स के माध्यम से सूचित किया कि दिल्ली में खराब दृश्यता की स्थिति के कारण उड़ानें प्रभावित हैं। अधिकारी ने बताया कि 14 उड़ानों में से 13 को जयपुर और एक को देहरादून की ओर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह परिवर्तन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच किया गया। 

कुछ पायलटों को कैट III परिचालन के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। CAT III प्रशिक्षित पायलटों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है।

डायल (DIAL) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों का संचालन करता है। इसने यात्रियों को उड़ानों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए एयरलाइनों से संपर्क करने की भी सलाह दी।