दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी वालों के लिए राहत की बात ये है कि पिछले दो दिनों से सुबह कोहरा परेशान नहीं कर रहा है और दिन में तेज धूप निकल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली और उसके आस पास के इसको बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. विभाग ने दिल्ली में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है . दिल्ली में 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह के समय बहुत हल्का कोहरा होने की संभावना है. इसके अलावा 15 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही शाम और दिन के दौरान बारिश होने की संभावना है. वहीं 16 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय बहुत हल्की बारिश की होने के आसार है.

https://twitter.com/RWFC_ND/status/1878827823114387572

16 से 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट

राजस्थान के अनेक इलाकों में 1 जनवरी की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में कई जगह बूंदाबांदी हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई वहीं अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. पंजाब में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग 16 से 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट है.

घने कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इसके अलावा कुछ इलाकों में घना कोहरा होने का अनुमान है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में 14 जनवरी को कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस वजह से शीट लहर में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 15 जनवरी को कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 24 जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 13 जनवरी को बारिश और हिमपात हुआ, जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 14 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरा रहने का अनुमान है.

कश्मीर में सोमवार को आसमान साफ रहा. हालांकि पारे में गिरावट दर्ज की गई और पहलगाम शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ घाटी में सबसे ठंडा स्थान बना रहा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक घाटी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान से कम है.