दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में हंगामे के बीच डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने बीजेपी विधायक अजय महावर द्वारा सदन की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किए जाने को लेकर उनकी पार्टी के विधायकों को विशेष सत्र के पूरे दिन के लिए मार्शल की मदद से बाहर निकाल दिया। डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने महावर से पूछा कि क्या उन्होंने कानून के खिलाफ जाकर विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किया है? उन्होंने कहा कि क्या आपने वीडियो रिकॉर्ड किया है? अगर आपने ऐसा किया है, तो आपका फोन जब्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए? ये सदन के कानून के खिलाफ है। 

डिप्टी स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को मार्शल से कराया बाहर

https://twitter.com/ANI/status/1563052017471623169?s=20&t=4EaGMv7rzCamhrxJSbB-8Q