दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को मणिपुर के उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के सेना प्रमुख थोकचोम श्यामजय सिंह की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया है. UNLF मणिपुर का एक उग्रवादी संगठन है. इस उग्रवादी संगठन ने राज्य में जातीय अशांति का फायदा उठाकर कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने UNLF चीफ को यूएपीए के तहत पिछले साल 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने UNLF चीफ को सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अंतरराष्ट्रीय साजिश के लिए UAPA के तहत अरेस्ट किया था. जिसके बाद थोकचोम श्यामजय सिंह की ओर से एनआई की गिरप्तारी को कोर्ट में चुनौति दी गई थी. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने UNLF चीफ के गिरफ्तारी को रद्द करने का फैसला सुनाया है. कोर्ट का कहना है कि एनआई ने गिरफ्तार व्यक्ति को लिखित रूप में अरेस्ट करने का आधार नहीं बताया.