दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अतंर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर नेपाल के तीन नागरिकों सहित पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नेपाली नागरिक प्रेम थापा, गंगा गुरुंग थापा व अंकित बुद्ध, प्रदीप कुमार और मोहम्मद जमाल के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 15.670 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी चरस नेपाल और हिमाचल प्रदेश के कसोल से मंगाते थे। बरामद चरस भी यहीं से मंगाई गई थी।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ पदार्थों की हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के आपूर्तिकर्ताओं से लगाया। शाखा की एएनटीएफ में तैनात हवलदार अमित को 20 नवंबर, 2024 को सूचना मिली थी कि एक नेपाली नागरिक दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में एक स्थानीय ड्रग तस्कर मोहम्मद जमील को चरस देने आएगा। एसीपी, एएनटीएफ राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास पन्नू के नेतृत्व में एसआई अमरेंद्र सिंह, एएसआई योगेंद्र, हवलदार अमित व महिपाल की टीम ने यहां घेराबंदी कर दो आरोपी सेक्टर 18, चंडीगढ़, पोस्ट ऑफिस चंडीगढ़ जीपी, जिला चंडीगढ़ निवासी प्रेम थापा (32) और निहाल विहार दिल्ली में रह रहे मोहम्मद जमील (35) को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक होटल में चरस की खेप के बारे में बात कर रहे थे।
इसके बाद संगम विहार, वजीराबाद में निवासी गंगा, हिमाचल प्रदेश के कसोल निवासी अंकित बुद्ध उर्फ ठाकरेन को कसोल और हरियाणा के बल्लभगढ़ के निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह प्रेम थापा से चरस खरीदता था और फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के नशेडय़िों को सप्लाई करता था।
हत्या के प्रयास में बंद हो चुका है
निहाल विहार निवासी मोहम्मद जमाल पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में बंद हो चुका है। वह प्रेम थापा से चरस खरीदता था। उसे 1192 ग्राम चरस की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। नेपाल निवासी प्रेम थापा नेपाल से गंगा गुरुंग थापा के माध्यम से और हिमाचल प्रदेश से अंकित बुद्ध के माध्यम से चरस खरीदता था और आगे दिल्ली और एनसीआर में इसकी सप्लाई करता था। नेपाल निवासी गंगा गुरुंग थापा नेपाल से चरस खरीदता था और दिल्ली और एनसीआर में इसकी सप्लाई करता था। इस समय हिमाचल प्रदेश के कसोल में रहने वाला मूलरूप से नेपाल निवासी अंकित बुद्ध आरोपी प्रेम थापा का स्रोत है। हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी प्रदीप कुमार प्रेम थापा से चरस खरीदता था।