उज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दो पत्ती वाला सिंबल रिश्वत मामले में सुकेश चंद्रशेखर को नियमित जमानत दे दी है। यह मामला दिल्ली पुलिस ने 2017 में दर्ज किया था। हालांकि, अन्य मामलों में वह न्यायिक हिरासत में रहेगा। फिलहाल वो जेल से बाहर नहीं आएगा। 

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में है। सुकेश ने यह रकम रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से वसूली थी।