एमसीडी के वार्ड कमेटी के 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, आप में पड़ी फूट

राजधानी दिल्ली में एमसीडी के वार्ड कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां सात जोन में बीजेपी ने जीत दर्ज की तो वहीं पांच जोन में आप को जीत मिली है।

बता दें कि MCD ward committee polls result 2024 चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। तीन जोन में आप की तरफ से क्रास वोटिंग हुई है। अब 12 वार्ड कमेटियों में से भाजपा सात तो आप पांच पर जीत गई है। ऐसे में सदन से चुने गए सदस्यों को मिला लें तो 18 में से भाजपा के पास 9 आप के पास 8 तो एक पद रिक्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here