आतिशी के खाली कुर्सी छोड़ने पर बीजेपी ने उठाए सवाल, आप ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री कार्यालय में पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के लिए खाली कुर्सी छोड़ने पर BJP ने AAP पर कई आरोप लगाए थे. बीजेपी ने कहा था कि शपथ लेने के बाद भी सीएम की कुर्सी पर न बैठना बाबा साहब के बनाए संविधान का मखौल है. अब इन्हीं के आरोपों पर AAP नेता संजय सिंह पलटवार किया है.

मुख्यमंत्री पद का अपमान करने के बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि हमें गर्व है कि आतिशी के नेता देश के ईमानदार नेतृत्व करने वाले अरविंद केजरीवाल हैं. आगे आप सांसद ने लिखा कि आतिशी अपने बगल में केजरीवाल जैसा ईमानदार नेता की कुर्सी लगाती हैं. लेकिन मोदी जी अपने बगल में अडानी की कुर्सी लगाते हैं, देश को अडानी के हाथों नीलाम करते हैं.

कुर्सी पर बैठने को लेकर क्या बोलीं आतिशी

केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद अब आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया है. उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. लेकिन वो केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठी. इस पर उन्होंने कहा कि ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल जी की है, उनको भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी. इसलिए तब तक वो पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की कुर्सी के बगल में ही बैठेंगी.

इस मामले में अमित मालवीय ने उठाए सवाल

मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद भी सीएम आतिशी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठीं तो इस पर भाजपा के कई नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिए. इसमें बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी आतिशी पर निशाना साधते हुए आतिशी सरकार की तुलना मनमोहन सरकार से कर दी.

उन्होंने कहा अभी असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर, दिल्ली सचिवालय जाने से भी रोक दिया है. दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी के एक्स हैंडल ने भी पोस्ट करते हुए कहा कि आतिशी ने ऐसा करके संविधान का मजाक बनाया है. इस मामले को लेकर सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने सवाल उठाए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here