बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली वालों के अधिकारों का हनन करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता रोहिंग्याओं के फर्जी कागजात बनवा रहे हैं. इसपर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि,’आज स्मृति ईरानी ने माना कि बतौर गृह मंत्री अमित शाह फेल रहे हैं.’
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने स्मृति ईरानी के आरोपों पर कहा कि बीजेपी वाले चुनाव आते आते तिलमिलाए हुए हैं. उनके पास न कोई आगे का एजेंडा है न विजन. बीजेपी के लोग अब जानबूझकर आम आदमी पार्टी के विधायकों पर झूठा केस कर रहे हैं. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी का घिसा पिटा पैटर्न है जब वो हार देखती है तो एजेंसी का दुरुपयोग करती है.
आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तारी- प्रियंका कक्कड़
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि, ‘आज स्मृति ईरानी ने माना कि बतौर गृह मंत्री अमित शाह जी फेल रहे हैं. आज यूपी, हरियाणा, गुजरात में रोहिंग्या बसें हैं. इन राज्यों से होकर दिल्ली में रोहिंग्या पहुंचे. अमित शाह जी न बॉर्डर सुरक्षित रख पाए न आंतरिक सुरक्षा कर पाए.’ उन्होंने कहा कि अभी तो सीएम आतिशी को गिरफ्तारी करने की भी पूरी सम्भावना है.
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी ने जानकारी दी थी कि बक्करवाला में उन्होंने रोहिंग्याओं को बसाए हैं. कक्कड़ ने कहा कि, ‘ इसके लिए हरदीप पुरी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए… तभी सारी जानकारी सामने आएगी.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर रोहिंग्या को बसा रही है ताकि उनके वोट बढ़ सकें.
हमें गिरफ्तारी से कब डर लगा है- प्रियंका कक्कड़
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि नोटिस इश्यू करना अलग बात है लेकिन बीजेपी जब बौखलती है तो एजेंसीज का दुरुपयोग करती है. ये किसी से छिपा नहीं है. यह पूछे जाने पर की मोहिंदर गोयल पुलिस के बुलाने पर जा क्यों नहीं रहे हैं क्या उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर है? इस पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि जब बुलाया जाएगा तो वो जायेंगे भी हमें कब डर लगा है. सवाल ये है कि हरदीप पुरी जब बता रहे हैं उन्होंने बसाया तो उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जा रहा है.