दिल्ली का अलीपुर इलाका सोमवार को ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज दहल उठा। शुरुआती जानकारी के अलीपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कई राउंड गोलियां चली हैं। बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। अलीपुर थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर मौजूद है।