नई दिल्ली। Delhi Crime राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

साईं मंदिर में चोरी की घटना आई सामने

दक्षिणी दिल्ली के साईं मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। सिरी फोर्ट के पास अगस्त क्रांति मार्ग स्थित मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने बुधवार को दानपेटी तोड़कर नकदी के साथ ही मुकुट व अन्य सामान की चोरी की है।

वहीं, पुलिस आरोपितों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

माना जा रहा है कि मंदिर से मुकुट और नकदी चोरी करने वाले बदमाश कहीं न कहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए होंगे। इसी शक के आधार पर इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

बदमाशों के पकड़े जाने पर होगा एक्शन 

साईं मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकती है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

गाजियाबाद में भी चोरों ने बोला था कई मंदिरों में धावा

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो महीने पहले यानी अगस्त में चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाया हुआ था।

बदमाशों के पकड़े जाने पर होगा एक्शन 

साईं मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकती है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

गाजियाबाद में भी चोरों ने बोला था कई मंदिरों में धावा

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो महीने पहले यानी अगस्त में चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाया हुआ था।

कई बार हुई मंदिर में चोरी की घटनाएं

वहां कई मंदिरों में दानपेटी आदि चोरी होने की घटनाएं सामने आईं। बताया जा गया कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में चोरों का एक सक्रिय गिरोह था, जो सिर्फ मंदिरों को निशाना बना रहा था।

राजनगर एक्सटेंशन में अगस्त महीने में 10 दिन में लगभग चार सोसायटियों में बने मंदिरों में चोरों ने दानपेटियां चोरी कर लीं या फिर दानपेटियों से नकदी उड़ा ले गए।