राष्ट्रति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस सांसद की 1.5 लाख की पेन गुम

विपक्ष की ओर से राष्ट्रति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के एक कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के सांसद ने अपनी कीमती पेन खो दी। इस पेन की कीमत 1.5 लाख रुपये है। कन्याकुमारी कांग्रेस के सांसद विजय वसंत ने पुलिस से शिकायत की है कि चेन्नई के एक होटल में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद से उनकी 1.50 लाख रुपये की कलम गायब हो गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच हो सकती है।

गिंडी पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में वसंत ने कहा कि उनके पास एक मोंटब्लैंक फाउंटेन पेन था, जो उन्हें अपने दिवंगत पिता एच वसंत कुमार से विरासत में मिला था। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए वसंत ने कहा कि कलम उनके लिए बहुत खास है और यही कारण है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का विकल्प चुना। विजय वसंत ने कहा कि अप्पा (वसंत कुमार) इसका इस्तेमाल कर रहे थे, और उनके निधन के बाद से मैंने कलम का इस्तेमाल किया है। 

सांसद ने कहा कि मैंने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के संवाद कार्यक्रम में चेन्नई के गिंडी में एक होटल में गया। उस समय मेरे पास कलम थी। बाद में जब चेक किया तो वह नहीं था। इस आयोजन में केवल कांग्रेस और गठबंधन पार्टी के सदस्य थे, इसलिए बाहरी लोगों के आने की कोई संभावना नहीं थी। यह जेब से गिर गया होगा क्योंकि भारी भीड़ थी। मैंने होटल के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया और उनसे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वे शिकायत करने के बाद ही ऐसा कर सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here