देश में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एम्स के निदेश डॉ. रणदीप गुलेरिया ने तीसरी लहर की आशंका की ओर इशारा किया था। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर के घर भीतर भी कोविड-19 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को दी।
ट्वीट करते हुए गंभीर ने खुद को होम क्वारंटीन में जाने की बात बताई। गंभीर ने फैंस से अपना ध्यान रखने की अपील भी की। घर पर कोरोना का मामला सामने आने के बाद, मैं अपने कोविड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहा हूं। आप सभी से सारे दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं। आप इसे हल्के में न लें। सुरक्षित रहें!