दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक फैक्टरी में रविवार रात को भीषण आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
घटनास्थल पर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा कि फैक्टरी में घटना के वक्त कोई नहीं था, इसलिए किसी के जान की हानि नहीं हुई है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये आगजनी हुई कैसे।