दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की लग्जरी कार गोविंदपुरी इलाके से 19 मार्च को चोरी हो गई। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने चालक के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शिकायत के अनुसार गाड़ी हिमाचल नंबर की है और जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के साथ बड़खल इलाके में छापेमारी की है। सूत्रों की माने तो एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।                              

एक पुलिस अधिकारी ने बताया की जेपी नड्डा की कार जोगिंदर सिंह नाम का शख्स गाड़ी चलाता है और गोविंदपुरी इलाके में रहता है। जोगिंदर 19 मार्च गोविंदपुरी में गिरी नगर में आरडी मार्ग पर कार को खड़ी कर अपने घर खाना खाने गया था। जोगिंदर जब वापस आया तो कार गायब थी। उसने तुरंत मामले की सूचना नड्डा के घर पर दी और फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई।