दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. इस बार पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.

मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में को लेकर बीजेपी ने एक उनका नए पोस्टर जारी किया है. जिस पोस्टर में मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज का भगोड़ा बताया है. इसके साथ ही लिखा गया है हार के डर से जंगपुरा भागा भगोड़ा. वहीं आगे लिखा गया कि AAP का ये डर साफ दर्शाता है आ रही है भाजपा.

https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1866047602002661732?t=lZ3Rz-BVw7T5UMl284UVXw&s=19

इसके अलावा आप ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकट दिया है.

वहीं पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने नवंबर में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की .

दिल्ली में फरवरी 2025 में है चुनाव:

देश की राजधानी दिल्ली की विधासभा सीटों पर फरवरी 2025 में चुनाव होने वाला है. चुनाव की तरीकों का ऐलान चुनाव आयोग किसी भी समय कर सकता है. दिल्ली की कुल सीटों में 62 सीटों पर पिछली बार आप को जीत मिली थीव् अहि ८ सीटें बीजेपी की खाते में आई थी. जिसके बाद आप से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बने थे. लेकिन दिल्ली शराब घोटाला मामले में जले जाने के बाद जब वे वापस आये तो. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल दिल्ली की सीएम आप से आतिशी हैं.