दिल्ली: सोनिया से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, शिवाजी ब्रिज पर 3 ट्रेनें रोकी गईं

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज यानी गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश हुईं। ईडी की इस पूछताछ के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई ट्रेनों को रोक कर विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता अचानक पटरी पर पहुंच गए जिससे लगभग 15 मिनट तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। आरपीएफ के जवानों ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज पर बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका। इसके अलावा एक लोकल ट्रेन भी रोकी गई है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार बदले की भावना के तहत सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसीलिए वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे। इससे पहले जून महीने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी ईडी ने इसी मामले में पूछताछ की थी। उस समय भी कांग्रेस ने इसका विरोध किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here