दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उसे 24 मई 2023 को दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 25 मई को लॉरेंस को मंडोली जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया था। सुरक्षा कारणों को लेकर जेल प्रशासन ने उसे मंडोली जेल नंबर 15 में रखा।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट मामले में अदालत से लॉरेंस की रिमांड की मांग की थी। जिसमें अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की रिमांड मंजूर की है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई मंडोली जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया था।
 

सुरक्षा कारणों को लेकर जेल प्रशासन ने उसे मंडोली जेल नंबर 15 में दाखिल कराया था। तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। जेल सूत्रों का कहना था कि जेल संख्या 15 के हाई सिक्योरिटी सेल में लॉरेंस बिश्नोई को रखा गया। वहां की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से उसपर निगरानी रखी जा रही थी।