दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक डीटीसी बस ने पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि क्लस्टर बस रूट नंबर 534 जो नेहरू प्लेस की तरफ से आते हुए महारानी बाग की तरफ जा रही थी। बस का मशी गढ़ चौक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास ब्रेक फेल हो गया। हादसे में पांच लोग जख्मी हैं, दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बस ड्राइवर की पहचान 35 वर्षीय नीरज कुमार के तौर पर हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।