नांगलोई जाट विधायक रघुविंदर शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री होंगे।आप ने सोमवार को यह जानकारी दी। शौकीन बाहरी दिल्ली से जाट नेता हैं। एक दिन पहले ही जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद सामने आया है। गहलोत के जाने से हुए नुकसान को नियंत्रित करने के लिए आप ने तुरंत कदम उठाते हुए शौकीन को शामिल करने की घोषणा की। गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।

शौकीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी समाज को साथ लेकर चलती है। बीजेपी ने हमेशा ही जाट समाज के खिलाफ काम किया है। मैं अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे दिल्ली के लोगों की सेवा और विकास करने का मौका दिया है।

वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन का मतलब ही हिंसा, लड़ाई-झगड़े और दंगा है। इनकी सभी सरकारों में ऐसा ही होता है। मणिपुर में आग लगी हुई है और राज्य फिर से पुराने दौर में चला गया है। भाजपा को सोचना चाहिए कि यह क्यों हुआ।

जानकारी के लिए बता दें कि मेहनती और नांगलोई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राघवेंद्र शौकीन कैलाश गहलोत की जगह से सकते हैं। आतिशी सरकार में राघवेंद्र शौकीन कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे।