दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-7 के पास बाल भारती पब्लिक स्कूल की एक बस में गुरुवार को आग लग गई. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त बस में 21 बच्चे और ड्राइवर बस में सवार थे. हालांकि, वक्त रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लिहाजा, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस में लगी आग इतनी भयानक थी कि उसके पास में खड़ी तीन और कारों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन ही घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के काम को अंजाम दिया.