दिल्ली को नया मुख्यमंत्री 20 फरवरी यानी गुरुवार को मिल जाएगा. इसको लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मुख्यमंत्री के शपथग्रहण का समय करीब 11.30 बजे रखा गया है. हालांकि पहले समय साढ़े चार बजे रखा गया था. समय बदलाव किया गया है. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा आम आदमी पार्टी (आप) को करारी मात दी है, जिसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया गया. 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में लौट रही भगवा पार्टी इस मौके को खास बनाना चाहती है.
हालांकि बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऐलान नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि सीएम के अलावा छह विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 19 फरवरी को भगवा पार्टी की विधायक दल की बैठक में नामों पर फैसला लिए जाने की संभावना है. बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शाम करीब साढ़े तीन बजे होगी.
शपथग्रहण में कौन होगा शामिल?
इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता शामिल होंगे. शपथग्रहण के बाद एनडीए मुख्यमंत्रियों, उप मुख्यमंत्री और नेताओं का सामूहिक भोज दिया जाएगा. इस भोज में पीएम मोदी और गृहमंत्री भी मौजूद रहेंगे. कुछ मुख्यमंत्री अपने राज्यों में बजट और विधानसभा सत्र के चलते नहीं आ पाएंगे, ऐसी सूचना बीजेपी को भेजी गई है.
शपथग्रहण को लेकर बीजेपी नेता तरुण चुग ने कहा कि दिल्ली की महान जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को भरपूर आशीर्वाद दिया है. 20 फरवरी को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. दिल्ली का हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है.
इस बार दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतीं और आम आदमी पार्टी को तगड़ी पटखनी दी, जो लगातार दिल्ली की सत्ता पर काबिज थी. आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें हासिल कर पाई. दिल्ली में पिछली बीजेपी सरकार 1998 तक दिवंगत सुषमा स्वराज के नेतृत्व में थी. उसके बाद 2013 तक यानी 15 साल कांग्रेस सत्ता में रही, उसके बाद 2015 से 2025 तक आपने राजधानी की कमान संभाली.
दिल्ली का कौन होगा सीएम?
दिल्ली में जब से बीजेपी ने जीत हासिल की है तब से मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर लोगों में जानने की उत्सुकता है. इस दौरान कई बीजेपी नेताओं के संभावित नाम मुख्यमंत्री के रूप में उभरे हैं. टॉप दावेदारों में प्रवेश वर्मा शामिल हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है. इसके अलावा रेखा गुप्ता (शालीमार बाग), विजेंद्र गुप्ता (रोहिणी), सतीश उपाध्याय (मालवीय नगर), आशीष सूद (जनकपुरी), पवन शर्मा (उत्तम नगर) और अजय महावर (घोंडा) का नाम भा सीएम पद की रेस में आगे चल रहा है.