नई दिल्ली : ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उनके पास से 560 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन जब्त की है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की कीमत 2000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। नार्को-टेरर एंगल की भी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बुधवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।