दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हुए दंगों के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ लोगों को भड़काने और पत्थरबाजी करने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि हनुमान जयंती पर उसने अपने सहआरोपियों के साथ लोगों को भड़काया और दूसरे पक्ष व पुलिस पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।