दिल्ली। 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश मे भारी उत्साह है. शहर-शहर और गली-गली इसकी धूम देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है. लाल किले की किले-बंदी की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली मेट्रो ने एक कीर्तिमान भी दर्ज किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक लाल किले के आसपास की सभी सड़कों को आम यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा. इससे लाल किले में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. लाल किले के आसपास पास की सड़कों पर पूरी तरह से यातायात के लिए पाबंदी रहेगी.
ये हैं वो सड़कें जिन पर रहेगी पाबंदी
- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से चट्टा रेल
- लोथियन रोड जीपीओ से चट्टा रेल
- एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक
- चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला
- निषाद राज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
- एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग
- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बाईपास) तक आउटर रिंग रोड
सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक इन रूट्स पर जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जिन वाहनों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पार्किंग लेबल नहीं है, वो सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से बाहरी रिंग रोड, सलीमगढ़ बाईपास से जाने से बचें. 14 तारीख रात 10 बजे से 15 तारीख दोपहर 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन को बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) की मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू होंगी. सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर हर 15 मिनट में मेट्रो उपलब्ध रहेंगी. इसके अगले दिन पूर्व की तरह टाइमटेबल फॉलो किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो ने 13 अगस्त को राइडरशिप रिकॉर्ड बनाया है. मंगलवार को 72.38 लाख लोगों ने यात्रा की. जो कि एक दिन में यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड है.
- 13 अगस्त, 2024: 72 लाख 38 हजार 271
- 13 फरवरी, 20 24: 71 लाख 9 हजार 938
- 12 अगस्त, 2024: 71 लाख 7 हजार 642
- 4 सितंबर, 2023: 71 लाख 4 हजार 338
- 12 फरवरी, 2024: 70 लाख 88 हजार 202