दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने कुर्सी संभालने से पहले एक बड़ा आदेश दिया है. आतिशी के 21 सितंबर को दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभालने की संभावना है. इस बीच दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बिल्डिंग गिरने की घटना में आतिशी ने बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि बुधवार सुबह करोल बाग में एक बिल्डिंग गिरने की घटना घटी है. कई लोग उस बिल्डिंग में रहते थे. वे उस बिल्डिंग के ढहने से दब गए. तकरीबन 15-16 लोगों को उस बिल्डिंग से रेस्क्यू किया गया. उनका इलाज यहां राम मनोहर लोहिया और कुछ लोगों का इलाज लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आतिशी ने कहा कि हम सबके लिए दुख की बात है कि उसमें चार लोगों की मौत भी हो गई है‌. उनमें से वैसे काफी तो दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं. मैं अभी यहां अस्पताल में आकर सभी मरीजों से भी मिली हूं. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों से भी मिली हूं. दिल्ली सरकार की तरफ से जिनकी मौत हुई है उनके परिवारों को और जो घायल हुए हैं उनको पूरा सपोर्ट दिया जाएगा.

10 लाख का मुआवजा
हर मृतक के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये का मुआवजा और जो घायल हैं को भी गंभीर और हल्की चोट के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के मालिक हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की भी जाएगी. आतिशी ने कहा कि वह मेयर से भी लगातार इस मुद्दे पर टच में हैं. जो भी संबंधित और जिम्मेदार अधिकारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. चाहें वो बिल्डिंग डिपार्टमेंट के हो या एमसीडी के किसी विभाग के हों.

उन्होंने कहा कि जिनकी ये जिम्मेदारी थी उन्होंने बिल्डिंग बायलोज को फोलो किया या नहीं? बिल्डिंग किस हालात में है उसे देखा गया या नहीं? उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और जो बिल्डिंग के मालिक हैं. उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.