नई दिल्ली। सिंगर दिलजीत दोसांझ भारत में दिल-लुमिनाती टूर कर रहे हैं। दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट के बाद आज वो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। लाल पगड़ी के साथ काले रंग की पोशाक पहने स्टार गायक अपनी टीम के साथ पहुंचे, जिनकी भाजपा नेता ने खूब तारीफ की।
शेरगिल ने एक्स पर पोस्ट किया, "मेरे दोस्त और सुपरस्टार दिलजीत समय निकालकर मेरे घर आए, जिसके लिए मैं काफी खुश हूं। उनकी विनम्रता और दयालुता अपने आप में सभी के लिए एक सीख है। हमेशा वाहेगुरु जी से उनकी सफलता, अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं और राष्ट्र को गौरवान्वित करने के लिए उनका जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है। पंजाबी छा गए ओये।"
शेरगिल ने आगे कहा कि दिलजीत पंजाबियों की शान हैं और उन्होंने हम सबका मान बढ़ाया है। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि आज के यूथ को दिलजीत से सीखना चाहिए कि कैसे संघर्ष करके आप ऊंचाईयों को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम छाती ठोक कर कह सकते हैं कि हम दिलजीत दोसांझ के पंजाब से आए हैं और वो हमारी शान हैं।
हाल ही में भारत लौटे दिलजीत ने शनिवार शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने दिल-लुमिनाती टूर के भारतीय चरण की शुरुआत की। कॉन्सर्ट में जब उन्होंने अपने शुरुआती गाने के बाद गर्व से भारतीय ध्वज लहराया तो प्रशंसकों ने जोरदार तालियां बजाईं, जिससे दर्शकों में उत्साह का माहौल बन गया।
बंगला साहिब गुरुद्वारा जाकर टेका माथा
बड़े कॉन्सर्ट से पहले, दिलजीत ने शुक्रवार रात बंगला साहिब गुरुद्वारा जाकर प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया। वहीं, कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट भी किया और कहा, "शट डाउन शट डाउन करा ता फेर दिल्ली वालेया ने, मिलदे हैं सेम टाइम सेम स्टेडियम में।बता दें कि दिल-लुमिनाती टूर पूरे भारत में हो रहा है और अगला शो हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे जैसे शहरों में होने वाले हैं